Sunday, 6 December 2015

महराजगंज : दोनों पाली के मतगणना कर्मी सुबह आठ बजे से ही करेंगे गणना।

महराजगंज : मतगणना कर्मियों की दो पाली में ड्यूटी लगी है परन्तु दोनों पाली की गणना प्रातः आठ बजे से ही होगी जो मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगी।

Wednesday, 2 December 2015

महराजगंज : खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में मिले चार विद्यालय बंद, 11 शिक्षक अनुपस्थित

महराजगंज : निचलौल के खण्ड शिक्षा अधिकारी सी पी गोंड ने दो दिसम्बर को अपने क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया  इसमें चार विद्यालय बंद 11 शिक्षक मिले । सभी सम्बन्धित अध्यापकों स्पष्टीकरण नोटिस देकर अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दिया गया है