Wednesday, 25 November 2015

महराजगंज : नवनियुक्त अनुदेशक अपना शपथपत्र बनवाकर संघ के पदाधिकारियों को शीघ्र सौंपें

महराजगंज : सदर बीआरसी महराजगंज पर बुधवार को 'पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति' की बैठक आयोजित हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलाई में चयनित नवनियुक्त अनुदेशक अपना शपथपत्र बनवाकर शीघ्र ही  पदाधिकारियों को सौंप दें ताकि उनका मानदेय निकलवाया जा सके


साभार- 'अमर उजाला' ( महराजगंज संस्करण )

महराजगंज : नवनियुक्त अनुदेशक अपना शपथपत्र बनवाकर संघ के पदाधिकारियों को शीघ्र सौंपें

महराजगंज : सदर बीआरसी महराजगंज पर बुधवार को 'पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति' की बैठक आयोजित हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलाई में चयनित नवनियुक्त अनुदेशक अपना शपथपत्र बनवाकर शीघ्र ही  पदाधिकारियों को सौंप दें ताकि उनका मानदेय निकलवाया जा सके

Tuesday, 24 November 2015

महराजगंज: पंचायत चुनाव कर्मियों की अनुग्रह राशि तय

महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने चुनाव कर्मियों की किसी आकस्मिकता के कारण मृत्यु या विकलांग होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि तय कर दिया है।

Monday, 23 November 2015

महराजगंज: गैरहाजिर दो शिक्षक हुए निलंबित

महराजगंज: बीईओ नौतनवां ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया । जिसमें दो शिक्षक अनुपस्थित मिले । उनके निलंबन हेतु अपनी रिपोर्ट बेसिक के पास भेज दिया है।

शिक्षामित्र: एक नजर, दिनभर की खबर

👉निराश महिला शिक्षामित्र ने की आत्महत्या।
👉शिक्षामित्रों और भाजपाइयों के बीच हुआ संघर्ष।
👉वाराणसी पीएमओ कार्यालय में आंदोलन।

Friday, 20 November 2015

महराजगंज: बच्चों की उपस्थिति सूचना मोबाइल से

महराजगंज: अब इस जिले में भी शासन के मंशानुसार बेसिक स्कूल के बच्चों की उपस्थिति सूचना मोबाइल एस एम एस से भेजने की कवायद शुरू। इस हेतु वर्ष में एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन दिया

महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री के अनुसार संघ ने बकाया मंहगाई भत्ता, बोनस आदि के भुगतान के लिए बीएसए महराजगंज को ज्ञापन सौंपा।

Wednesday, 18 November 2015

22 नवम्बर रविवार को खुले रहेंगे परिषदीय विद्यालय

महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालय जहाँ पोलियो बूथ या पोलिंग बूथ लगते हैं सुबह आठ बजे से चार बजे शाम तक खुले रहेंगे। ऐसे विद्यालयों पर समस्त शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।

बीआरसी फरेन्दा में शिक्षामित्रों की बैठक

महराजगंज: उ०प्र० प्राथमिक शिक्षामित्रों की बैठक बीआरसी फरेन्दा में आयोजित की गई। जिसमें गोरखपुर मंडल से बीस नवम्बर के पीएमओ कार्यालय वाराणसी पर शिक्षामित्रों के धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।

एक ही ब्लॉक में दो कार्यरत बीईओ की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

शासन ने एक ही ब्लॉक में दो खण्ड शिक्षाधिकारियों के कार्यरत की सूचना मांगी है।

महराजगंज: पूर्व उपजिलाधिकारी फरेन्दा के विरुद्ध अर्थदण्ड

महराजगंज: पूर्व उपजिलाधिकारी फरेन्दा जो इस समय बहराइच में कार्यरत हैं को जनसूचना शिकायत का निस्तारण न करना मंहगा पड़ गया । उनके विरुद्ध 25000 का अर्थदण्ड लगाया गया है।

22 नवम्बर को खुलेंगे मतदान बूथ वाले परिषदीय स्कूल

महराजगंज: 22 नवम्बर को महराजगंज के मतदान स्थल वाले सभी परिषदीय स्कूलों को खोलने का फरमान जारी । इसी सम्बन्ध में मतदाताओं की सूची अद्यतन करने के उद्देश्य से सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

उधर इसी तिथि को पोलियो बूथ दिवस मनाए जाने के उद्देश्य से विद्यालय खोलने के निर्देश पहले से ही जारी किए गए थे।

Monday, 16 November 2015

छठ की छुट्टी

आज छठ के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित।

Sunday, 15 November 2015

बेसिक टीचर फरेन्दा

बेसिक टीचर फरेन्दा ग्रुप में आपका स्वागत है ‍‌‌‌‌‌‍।